Bus catches fire on Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट यात्री बस में आग लग गई। बस बीच सड़क पर धू-धूकर जल उठी। इस दौरान यात्री बाल-बाल बच गए। उन्होंने बस की खिड़की से बाहर कूदकर जान बचाई। हाथरस के मिढ़ावली गांव के पास हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वजीराबाद से बिहार के सुपौल जा रही थी बस

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के वजीराबाद से बिहार के सुपौल जा रही बस में रविवार रात करीब 8 बजे आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बस आग के गोले में तब्दील दिख रहा है।

आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गई

डबल डेकर बस में आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गई। उन्होंने खिड़की से कूदना शुरू किया। इधर, बस में आग लगने के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने यात्रियों की मदद की।

बस में आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि बस धू-धूकर जल रही है। वहीं, यात्री दूर खड़े हैं। भीड़ लगी हुई है। अफरा तफरी का माहौल है।

बस की छत पर रखे सामान की वजह से आग लगी

खबर है कि बस की छत पर रखे सामान की वजह से आग लगी। आग की लपटें उठता देख यात्री सहम गए और आनन फानन में बस रुकवाई। फिर खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। इस घटना के बाद यात्रियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

इस दौरान एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जाएगी।