उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में स्कूल के सामने से कथित तौर पर दो बाइक सवार डेढ़ साल की मासूम बच्ची का उसकी मां के सामने से अपहरण कर ले गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्ची की मां श्यामा ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर स्कूल की छुट्टी की जानकारी ली।
उन्होंने आगे बताया कि उस समय श्यामा स्कूल के निकट नल पर कपड़े धो रही थीं जबकि बच्ची नल के पास ही खेल रही थी। उसी दौरान बदमाशों ने अचानक बच्ची को उठाया औऱ बाइक पर बैठा कर अपहरण कर के ले गये। अपहरण की घटना क़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैl अपहरण की सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल क़ा निरीक्षण कर परिवार से जानकारी ली।
परिवार की किसी ने नहीं है दुश्मनी
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बरामदगी के लिये चार टीमों को लगाया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर बच्ची की बरामदगी क़ा प्रयास कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और ना ही परिवार की किसी से रंजिश है।
पुलिस इस मामले को बच्चों की खरीद फरोख्त से जोड़कर देख रही है और इस एंगल पर भी काम कर रही हैl उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द बच्ची को सकुशल बरामद कर दिया जाएगाl। वहीं, बच्ची के मामा राम रतन ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है।