दक्षिण बंगाल के जिलों में बीएसएफ द्वारा जारी सिलसिलेवार छापेमारी में 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार (11 अक्टूबर) को हुई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है। बता दें कि बीएसएफ ने अक्टूबर में सीमावर्ती मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तरी 24 परगना और नदिया जिलों में लगातार छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान 89 पशुओं के सिर और र्विजत दवा की 1,895 गोलियां भी जब्त की गई है। बता दें कि बीएसएफ द्वारा पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है।

अलग-अलग जिलों से हुई गिरफ्तारीः मामले में अधिकारी ने बताया कि भारत में अवैध रूप से घुसने का प्रयास करते हुए उत्तरी 24 परगना जिले के स्वरूप नगर इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हाकिमपुर इलाके से नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मालदा जिले के वैष्णवनगर इलाके में ऐसी ही कोशिश करते हुए दो अन्य बांग्लादेशियों को भी पकड़ा गया है।

National Hindi News, 13 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

घुसपैठियों के साथ पशुओं के सिर भी जब्तः बीएसएफ अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी पर बयान देते हुए कहा कि इस साल 12 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल सीमांत के बीएसएफ जवानों ने 1,238 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है। इसके साथ 26,750 पशुओं के सिर भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि इलाके की लगातार तलाशी बीएसएफ द्वारा की जा रही है।

जुलाई 2019 में 98 मवेशियों को किया था जब्तः बता दें कि बीएसएफ ने जुलाई 2019 में मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में छापा मारकर 98 मवेशियों को जब्त किया था। इस छापेमारी में चार भारतीय पशु तस्कर और दो बांग्लादेशी घुसपैठिए भी पकड़े गए थे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे इलाकों में अकसर घुसपैठ करने की बाते सामने आती है। ऐसे में बीएसएफ ने कई घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया है।