राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 44 साल के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बृहस्पतिवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं।
पीटीआई भाषा के अनुसार, जैसलमेर के वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया कि जवान कृष्ण कुमार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था। वह शाहगढ़ इलाके में भानू सीमा चौकी पर तैनात था। शाहगढ़ पुलिस थाने के अनुसार, जवान के यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
गोली चलने की आवाज सुन पहुंचे साथी
पुलिस ने कहा कि घटना के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, जब उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने कहा, “गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे और उसे मृत पाया।”
नोट: खुदकुशी (आत्महत्या-सुसाइड) किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपको या आपके किसी परिचित को मदद की जरूरत है, तो इनमें से किसी भी हेल्पलाइन पर कॉल करें- आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) ) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)।
Hapur News: बचाने आ रहे शख्स को देख नदी में कूद गई युवती, फिर जो हुआ…, हैरान कर रहा VIRAL VIDEO