यूपी के बाराबंकी में एक भाई पर आरोप है कि उसने अपनी बहन का सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वह बहन का कटा सिर लेकर पुलिस थाने जा रहा था। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, रास्ते भर खून टपकता रहा। वह थाने पहुंचता इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। आस-पास के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। कई लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं। जब आरोपी बहन का कटा सिर लेकर जा रहा था तो कई लोगों ने उसे देखा और वीडियो भी बनाया। फिलहाल आरोपी की कटे सिर के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमी के साथ देखकर गुस्से में पागल हुआ भाई

दरअसल, आरोपी मो. रियाज ने अपनी बहन को आसिफा को उसके प्रेमी चांद बाबू के साथ देख लिया था। इसके बाद वह आगबबूला हो गया और धारधार हथियार से बहन का गला काट कर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह कटा सिर लेकर थाने जा रहा था। वह एक कीलोमीटर गया था तभी पुलिस ने उसे रास्ते में पकड़ लिया। पुलिस वालों ने जब आरोपी को देखा तो उनके भी होश उड़ गए।

आसिफा-चांद के साथ घर से भाग गई थी

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की बहन का गांव के ही रहने वाले चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले दोनों गांव से भाग गए थे। जिसके बाद लड़की के परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। परिजनों ने चांद बाबू पर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद चांद बाबू जमानत पर रिहा हो गया था।

आसिफा ने उससे मिलना नहीं छोड़ा था। वह उससे प्यार करती थी। यह बात उसके भाई को पसंद नहीं था। वह चाहता था कि आसिफा अपने प्रेमी से दूर हो जाए। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। इसके बाद जब आसिफा अपने प्रेमी चांद से मिलने गई तो उसने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।