यूपी के बाराबंकी जिले के शहावपुर कस्बे में 31 साल एक विवाहित महिला की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई, जिसका शव पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से बरामद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि इस वारदात में प्रेमी के माता-पिता और उसकी चार बहनों की भूमिका हो सकती है। ये सभी कथित तौर पर फरार हैं। यह मामला मंगलवार को सामने आया।

पापा बाथरूम करके आए और मां की साड़ी से… मुजफ्फरपुर में पिता ने तीन बेटियों संग क्यों की आत्महत्या, जिंदा बचे दो बेटे, दर्दनाक है वजह

पुलिस के अनुसार, शहावपुर निवासी संदीप की करीब एक माह पहले शादी हुई थी लेकिन उसका गोरखपुर निवासी एक विवाहित महिला ममता के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात ममता संदीप के घर आई थी। उस समय संदीप के माता-पिता और बहनें घर पर ही मौजूद थीं, जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे संदीप शौच के लिए घर से बाहर गया था तब तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन जब वह लौटा तो उसने घर के अंदर ममता का खून से लथपथ शव देखा और पास ही खून से सनी एक कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। उसने बताया कि संदीप ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सबूत जुटाए। ममता का मिलने आना उसके लिए गलत साबित हो गया, क्योंकि उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।

प्रेमी ने क्या बताया?

शाहवपुर का रहने वाला संदीप यादव रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर है, अभी वह सीतापुर में पोस्टेड है। उसने बताया कि डेढ़ साल तक दोनों का प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकात SHADI.COM पर हुई थी। इसी साल ममता की कहीं और शादी हो गई, हालांकि दोनों की बातचीत थी, वे एक-दूसरे के संपर्क में थे और अक्सर मिलते थे। ममता के ससुराल में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, उसने फोन कर कहा था कि उसे यहां नहीं रहना है, मैंने उसे समझाया मगर वह 12 बजे यहां मेरे घर आ गई। मेरे घरवाले इसका विरोध कर रहे थे। वे उसे धक्का देकर बाहर निकाल रहे थे मगर मैंने उसे रखा, हमने साथ में खाना खाया और फिर सो गए।

सुबह मैं टहलने गया और जब लौटा तो देखा कि घर पर ताला लगा था। मुझे शक हुआ तो मैंने ताला तोड़ा देखा तो ममता खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी, इसके बाद मैंने डॉयल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, खुद संदीप ने अपने माता-पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी (रामनगर) गरिमा पंत ने बताया कि घटना के बाद से संदीप के माता-पिता और उसकी चारों बहनें फरार हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पंत ने कहा, ‘‘ममता के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।’’Bareilly Dowry Shocker: दूल्हे ने दहेज में 20 लाख और कार मांगने के आरोपों को बताया गलत, कहा – मैं प्लस साइज का हूं इसलिए नहीं की शादी