गुजरात के बनासकांठा जिले के कांकरेज तालुका के अरनिवड़ा गांव में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। वहीं, सोमवार ( 3 जून) को आरोपी शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान भैलुजी सोलंकी के रूप में हुई है। वहीं, पीड़ित का नाम राकेश परमार बताया जा रहा है। सिहोरी पुलिस स्टेशन में राकेश के पिता बच्चूभाई ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। आरोपी भैलुजी सोलंकी ऊंची जाति से संबंध रखता है।

फोन को लेकर हुआ था विवादः पुलिस के मुताबिक, राकेश और उसके चाचा रमेश परमार के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि रमेश ने राकेश को अपना फोन ठीक करने के लिए दिया था, जो राकेश ने नहीं लौटाया। इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद राकेश ने रविवार ( 2 जून) को अपने चाचा की पिटाई कर दी, जिसके बाद उन्हें पाटन सिविल अस्पताल ले जाया गया।

National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates:  दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के हवाले करने से पहले पेड़ से बांधाः पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि रमेश के घायल होने की जानकारी मिलने पर भैलुजी सोलंकी ने गांव वालों के साथ मिलकर राकेश को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद सोलंकी ने राकेश की पिटाई की। वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यह घटना अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली।

Bihar News Today, 04 June 2019: बिहार में इफ्तार की सियासत, 24 घंटे में 2 बार मिले सीएम नीतीश और माझी

सूचना मिलने पर पहुंचे गांवः सिहोरी थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और राकेश को बचाया। पुलिस के मुताबिक, राकेश ने घटना को आपसी विवाद बताते हुए शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, रमेश को गंभीर चोट लगने की जानकारी मिलने के बाद राकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

भैलुजी के खिलाफ दर्ज हैं 8 केस:  बनासकांठा के एसपी प्रदीप सेजुल ने बताया कि घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हमने राकेश के पिता बच्चूभाई से केस दर्ज करने के लिए संपर्क किया। उन्होंने सोलंकी पर उनके बेटे की पिटाई करने का आरोप लगाया। हम वीडियो के आधार अन्य आरोपियों की पहचान कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि शराब तस्कर सोलंकी के खिलाफ 8 केस दर्ज हैं।