Bomb Threat: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली (IGI Airport) पर दिल्ली से पुणे जाने वाली विस्तारा फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। इसके बाद सभी पैसेंजर्स को विमान से सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया। सूचना पाकर पहुंची सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विस्तारा एयरलाइंस की प्लेन का एहतियातन निरीक्षण किया। इस दौरान विमान के यात्री और उनके परिजन काफी परेशान रहे।

जीएमआर कॉल सेंटर को फोन कॉल पर मिली विस्तारा फ्लाइट में बम होने की सूचना

जानकारी के मुताबिक जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार (18 अगस्त) को विस्तारा फ्लाइट में बम होने की सूचना फोन कॉल पर मिली थी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान अब तक विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। विमान के अंदर-बाहर विस्तार से जांच करने में लगे समय की वजह से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर अफवाह निकली थी एक यात्री के बैग में बम होने की शिकायत

इससे पहले 9 जून को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग में बम होने की शिकायत के बाद सभी को उतार कर विमान की सिक्योरिटी जांच की गई थी। इस चक्कर में दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या यूके-941 को दो घंटे तक रोका गया था। कई सुरक्षा, खुफिया, हवाई अड्डे के संचालन और विमानन एजेंसियों की एक नामित समिति को विमान की जांच के लिए बुलाया गया था। हालांकि बाद में बम की शिकायत महज अफवाह साबित हुई थी।

इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-मुंबई उड़ान में महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न

इस बीच 28 जुलाई को दिल्ली-मुंबई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में 24 साल की महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप में 47 वर्षीय प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया था। विमान में कथित आपराधिक घटना मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने से ठीक पहले हुई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कहा कि महिला पैसेंजर की शिकायत के बाद गिरफ्तार प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाद में जमानत मिलने पर उसे रिहा कर दिया गया।

Air India Flight: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में झगड़ा, Take Off के बाद वापस Delhi लौटी! Video