Bollywood Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bigg Boss 13 host) के पूर्व बॉडीगार्ड अनस कुरैशी को सड़क पर हंगामा करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनस का हंगामा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें कई पुलिसवाले उसे काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उसके ऊपर जाल फेंककर पुलिस ने पकड़ा। आरोप है कि अनस ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही लोगों की पिटाई भी की।
क्या है मामला: टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, अनस ने कथित तौर पर नशे में था जिसके चलते उसने सड़कों पर इस तरह उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि कुरैशी एक्टर सलमान खान का बॉडीगार्ड रहा चुका है। मामले में पुलिस अधिकारी राशिद खान ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि कुरैशी होश में नहीं था। वह एक बॉडी बिल्डर है जो मुंबई में काम करता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह किसी दवा के ओवरडोज की वजह से मानसिक संतुलन खो गया था। फिलहाल उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है, मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#यूपी के मुरादाबाद में एक बॉडी बिल्डर ने जम कर उत्पात मचाया. कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की. उसे पकड़ने के लिए पुलिस को जाल बिछाना पड़ा, जैसे तेंदुए को पकड़ा जाता है @ABPNews @Uppolice pic.twitter.com/of9yXqAkxA
— पंकज झा (@pankajjha_) September 26, 2019
वीडियो में क्या है: यूपी के मुरादाबाद में एक बॉडी बिल्डर जो कि सलमान का पूर्व बॉडीगार्ड बताया जा रहा है ने जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं उसने कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की और लोगों को भी पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उसे पकड़ने के लिए पुलिस को मछली पकड़ने वाला जाल मंगाना पड़ा। बड़ी मुश्किल से उसे पुलिसवालों ने काबू किया।
सलमान की नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया: फिलहाल इस मामले में अभी तक सलमान खान या शेरा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें की सलमान इन दिनों टीवी रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस के 13 वें संस्करण में बिजी है।