बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई-भतीजे का अस्पताल में मारपीट करने का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा के मोहाली रोड पर स्थित डीएस हॉस्पिटल का है, जहां बीजेपी विधायक के रिश्तेदारों ने ऑनड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विधायक की मां को कराया गया था भर्ती
इटीवी भारत के अनुसार शनिवार की शाम को बीजेपी विधायक की मां को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज किया और शनिवार रात में ही मरीज को छुट्टी भी दे दी गई। लेकिन रविवार सुबह बीजेपी विधायक के भाई संजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, भतीजा देव चौधरी, प्रतिनिधि जसवंत हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर व स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अस्पताल के अंदर दनदनाते हुए घुसते हैं और एक कमरे में मौजूद तीन लोगों ने पीटना शुरू कर देते हैं। इस दौरान बीच बचाव के लिए एक महिला भी आती है, लेकिन वे उसके साथ भी धक्का मुक्की करते हैं। वहीं, मारपीट के बाद वे सभी चले जाते हैं।
मामले में घायल डॉक्टर ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, मांट से बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी ने मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पूरे मामले में पुलिस ने कही ये बात
इस संबंध में मथुरा पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, “हाईवे थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल में हुई मारपीट की घटना के संबंध में थाना हाईवे पुलिस ने सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार सरकार में मंत्री जमा खान के रिश्तेदारों ने राजस्व कर्मी के साथ मारपीट की थी। खबर थी कि मंत्री के साले ने राजस्व कर्मी को अन्य लोगों के साथ मिलकर जूतों से पीटा था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।