भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नयन दास को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नयन दास असम के डिब्रूगढ़ भाजपा के जेनरल सेक्रेट्री हैं। पुलिस ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। जिले के एडिशनल सुप्रीटेन्डेंट ऑफ पुलिस पद्मानव बरुआ ने इस बात की जानकारी दी है। डिब्रूगढ़ पुलिस के मुताबिक तारा दास की ख़ुदकुशी मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद नयन दास की गिरफ्तार हुई है।
आपको बता दें कि नयन दास की पत्नी तारा दास 1 जुलाई को अपने घर में मृत पाई गई थीं। इस घटना के बाद इस मामले में धारा 306 (हत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया गया था। यहां की एक स्थानीय महिला संगठन ने डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।
बताया जा रहा है कि 6 साल पहले नयन दास की शादी हुई थी। इनकी 4 साल की बेटी भी है। बताया जाता है कि महिला का पालन-पोषण डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फूकन के घर में हुआ था। नयन दास डिब्रूगढ़ बीजेपी के महासचिव हैं। इससे पहले वो बीजेपी की युवा इकाई भारतीय युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष रह चुके हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद नयन दास को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस पूरे मामले में पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि नयन दास और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से संबंध अच्छे नहीं थे। तारा दास की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
असम के डिब्रूगढ़ ईकाई के बीजेपी महासचिव नयन दास यहां के जाने-माने चेहरे हैं। पत्नी की मौत के बाद कई लोगों ने उनपर शक जताया था। बहरहाल पुलिस अब इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

