उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना धौलाना क्षेत्र में बदमाशों ने बीजेपी के एक नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसबल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वारदात से नाराज सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
स्कूल जाते वक्त हुई घटना: पुलिस के मुताबिक, धौलाना के करनपुर जट्ट निवासी व बीजेपी के मंडल महामंत्री राकेश शर्मा सोमवार (9 सितंबर) सुबह स्कूल में पढ़ाने के लिए अपनी बादक से जा रहे थे। सपनापत नहर के पास बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
बीजेपी कार्यकर्ता भड़के: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं, बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना से क्षुब्ध सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया।
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
किसी तरह माने बीजेपी कार्यकर्ता: बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं कर रही है, जिससे जिले में क्राइम बढ़ रहा है। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह समझाकर उन्हें शांत कराया।
https://www.youtube.com/watch?v=zvGpwvTo9Cc&feature=youtu.be
रंजिश के चलते अंजाम दी गई वारदात: थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया, ‘‘बीजेपी नेता की हत्या के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। शीघ्र ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान है कि रंजिश के चलते वारदात अंजाम दी गई है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

