BJP नेता गोरधन जदाफिया की सुपारी दिये जाने का मामला उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर छोटा शकील ने भाजपा नेता की हत्या के लिए सुपारी दी थी। यह सुपारी गैंग के ही एक शार्प शूटर को दी गई थी और शूटर अपने मंसूबे को अंजाम देने के लिए अहमदाबाद भी पहुंच चुका था। गोरधन जदाफिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं।
हालांकि इससे पहले कि यह शार्प शूटर अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता गुजरात के Gujarat Anti Terrorist Squad (ATS) और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम से बुधवार (19-08-2020) की अहले सुबह उसकी मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ होटल विनस के पास स्थित लाल दरवाजा के पास हुई।
पुलिस की मानें तो यह मुठभेड़ सुबह करीब 2.30 मिनट पर शुरू हुई थी। क्राइम ब्रांच और एटीएस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान शार्प शूटर को दबोच लिया। पकड़े गए शूटर का नाम इरफान उर्फ कालिया शेख है। इरफान को सुपारी मिलने के बाद वो मुंबई से अहमदाबाद आया था ताकि वो बीजेपी नेता की हत्या कर सके। ‘The Indian Express’ से बातचीत करते हुए यहां क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपन भद्रान ने कहा कि ‘हम अभी उससे पूछताछ कर रहे हैं…शुरुआती तौर पर उसको मोबाइल फोन की जांच की गई है।
उसके फोन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तस्वीरें थी। यह भी पता चला है कि उसने पार्टी कार्यालय की रेकी भी की थी। पुलिस को विश्वास है कि वो छोटा शकील गैंग के लिए काम कर रहा था और उसे बीजेपी नेता गोरधन जदाफिया की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।
