Punjab Chain Snatching: पंजाब से दिनदहाड़े चेन छीनने की घटना एक परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो ने राज्य में लोगों की सुरक्षा को लेकर आक्रोश और चिंताएं पैदा कर दी हैं। वायरल हो रहे फुटेज में दो बदमाशों को स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति से लूटपाट करते हुए दिखाया गया है।

लुटेरों ने पीछे से किया महिला पर हमला

वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग दंपति अपने स्कूटर से जा रहे हैं। तभी बाइक सवार दो बदमाश जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए हैं उन्हें ओवर टेक कर रोकते हैं। शुरुआत में ऐसा लगता है कि बाइक सावर लोगों ने अपना नियंत्रण खो दिया है इस कारण वो स्कूटर के रास्ते में आ गए।

यह भी पढ़ें – प्यास लगी है…, पानी के बहाने खुलवाया दरवाजा, फिर टीवी का वॉल्यूम बढ़ाकर घोंट दिया महिला का गला

हालांकि, मामूली टक्कर के बाद बाइक से एक नकाबपोश शख्स उतर जाता है। जबकि दूसरा शख्स बाइक मोड़ने लगता है। इस बीच बुजुर्ग दंपति भी आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। हालांक, तभी सड़क पर खड़ा नकाबपोश शख्स उनपर पीछे से हमला बोलता है और स्कूटर पर बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

छीन-झपट के कारण स्कूटर का बैलेंस बिगड़ता है और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर जाते हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस वीडियो के बाद अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े – दिल्ली : चांदनीचौक में 80 लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में गोलियां बरसा कर कैश से भरा बैग ले भागा बदमाश

बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां के व्यस्ततम इलाके चांदनीचौक में 80 लाख की लूट की गई थी। इलाके के हवेली हैदर कुली में आर.के गुजराती अंगड़िया के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपए लूटे गए थे। बदमाश ने पहले फायरिंग की थी और फिर पैसों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गया था।