दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर तीन झपटमारों ने शुक्रवार तड़के मंदिर जा रही एक महिला का पर्स छीन लिया। तीनों बदमाश एक बाइक से आए थे और महिला के बगल जाकर तेजी से उसके पर्स को पकड़ लिया। पर्स को पकड़े रहने से महिला सड़क पर गिर गई और करीब दो सौ मीटर तक बाइक के साथ घसीटती चली गई। बाद में बदमाश पर्स छोड़कर भाग निकले। महिला के हाथों, घुटनों और सिर पर काफी चोटें लगी थीं।

बेटा घर पहुंचा तो जानकारी मिली : महिला का नाम उर्मिला भांबरी है। घटना सुबह साढ़े चार बजे की है। एक न्यूज चैनल में काम करने वाले उसके बेटे साहिल के मुताबिक वह अपनी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करके सुबह करीब 5 बजे घर पहुंचा तो उसकी मां ने फोन किया और पूरी जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया। साहिल ने पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराई और उसको अस्पताल ले गया।

बिना हेलमेट और मास्क के आए थे  : बदमाश  पीड़िता ने बताया कि हमलावर बाइक सवारों ने न ही हेलमेट और न ही मास्क लगाया था। उसके मुताबिक वह सुबह चार बजे घर से झंडेवालान मंदिर जाने के लिए पैदल ही निकली थी। सड़क पर कुछ दूर चलने के बाद पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और यू टर्न लेकर मेरे पर्स को पकड़ लिया। उसने उसको खींचा तो वह सड़क पर गिर गई। उसने बताया कि पर्स को पकड़े रहने से वह 200 मीटर तक घसीटती चली गई।

National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे बाइक सवार ने पीछा किया तो छोड़कर भागे  : इस दौरान बदमाशों ने देखा कि एक अन्य बाइक सवार उन लोगों का पीछा कर रहा है तो वे डर गए और पर्स को छोड़कर तेजी से भाग निकले। इस दौरान फुटपाथ के पास पत्थर होने से महिला का सिर से उससे टकरा गया और उसके सिर पर चोटें लग गईं। कुछ देर बाद महिला ने परिवार वालों को फोनकर बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी : पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को देख रहे हैं। अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम) समीर शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 (स्वेच्छा से लूट करने में चोट पहुंचाने) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।