यूपी के बिजनौर से दिल दुखाने वाला मामला सामने आया है, पति-पत्नी और दो बेटियों ने जहर खाकर जान दे दी। जब घर से एक साथ चारों लोगों के जहर खाने की खबर आई तो आस-पास के लोग सन्न रह गए। मामले में पुलिस का कहना है कि छह लाख रुपये कर्ज की देनदारी से परेशान एक ही परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने आगे कहा कि थाना नूरपुर के कंडेरा गांव में बुधवार रात पुखराज (46), उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है।
6 लाख का कर्ज, देनदारों के दबाव से उठाया खौफनाक कदम
पुलिस के अनुसार पुखराज पर छह लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है।
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)