Khagaria Dowry Murder: बिहार में एक नवविवाहिता की उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार खगड़िया जिले के बरखंडी टोला गांव में 20 साल की डीसी कुमारी की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी और उसे फंदे से लटका दिया। ऐसा उसके भाई की शादी के दौरान सोने की चेन देने में परिवार द्वारा की गई देरी के बाद हुआ।

दहेज के लिए करते थे लगातार परेशान

रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की शादी लगभग एक साल पहले विभीषण यादव से हुई थी। मुंगेर निवासी उसके पिता जागो यादव ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए लगातार परेशान करते थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने उसके ससुराल वालों को आश्वासन दिया था कि वह कुछ समय बाद उनकी मांगें पूरी कर देंगे, लेकिन वे नहीं माने।

Mysuru Lodge Murder: शादीशुदा प्रेमिका के मुंह में विस्फोटक भरकर उड़ाया, इस हालत में मिली लाश, पुलिस रह गई सन्न

उन्होंने आंसू रोकने की कोशिश करते हुए कहा, “मैंने इसके लिए दो महीने का समय मांगा था,” तभी एक अन्य रिश्तेदार ने बीच में कहा, “…नहीं तो मार देंगे।” पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी पति पहले खेतीबाड़ी करता था, लेकिन बाद में उसने शराबबंदी वाले राज्य में गांजा और शराब बेचना शुरू कर दिया।

ग्रेटर नोएडा केस : निक्की के पिता ने बताया क्यों दो बेटियों की एक ही घर में की शादी? अबतक क्यों रहे चुप, एक-एक शब्द से छलका दर्द

रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई संदीप कुमार ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने पहले उसकी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को फंदे से लटका दिया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। भाई ने कहा, “हमने उन्हें जो कुछ भी दे सकते थे, दिया। लेकिन वे सोने की चेन और गाड़ी की मांग करते रहे। मेरी शादी दो महीने पहले हुई थी, इसलिए वे सोने की चेन मांग रहे थे। हमने कहा कि हम तुरंत नहीं दे सकते और दो महीने का समय मांगा। इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी।”

पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई

उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़िता का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है। आरोपी लापता हैं। यह घटना 28 वर्षीय निक्की भाटी की भयावह हत्या के बाद हुई है। पिछले हफ़्ते उसके ससुराल वालों ने 36 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर उसे जिंदा जला दिया था। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब एक वीडियो सामने आया जिसमें निक्की आग में झुलसते हुए सीढ़ियों से लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही थी।