Muzaffarpur Couple Married: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी युगल की स्थानीय लोगों ने जबरन शादी करा दी। प्रेमी युगल के खुलेआम इश्क फरमाने के बाद लोगों ने ये कदम उठाया। उन्होंने पहले तो प्रेमी की पिटाई की, फिर दोनों की मंदिर में शादी करा दी। शादी के दौरान प्रेमी युगल के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।

दोनों ने काफी देर तक अश्लील हरकतें की

TV9 की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों एक कपल शहर में लगा मेला घूमने गया था। वे साथ ही झूले पर भी बैठे। प्यार में पागल युवत-युवती झूले पर ही एक-दूसरे को किस करने लगे। वहीं, काफी देर तक अश्लील हरकतें की।

यह भी पढ़ें – बिहार : पत्नी की पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा पति, सरकारी नौकरी लगते ही बीवी नाबालिग आशिक के साथ हुई फरार

जोड़े को खुलेआम अश्लील हरकतें करता देख स्थानीय लोग भड़क गए और उन्हें तुरंत झूला रुकवा कर नीचे उतारा और प्रेमी की पिटाई कर दी। प्रेमिका को भी लोगों ने फटकार लगाई। फिर उनके माता-पिता को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने भी दोनों को फटकार लगाई।

मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करवा दी

हालांकि, लोगों ने फैसला किया कि प्रेमी युगल की शादी करा दी जाए, ताकि आगे के लिए इन्हें सबक मिल जाए। ऐसे में ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर ले जाकर उनकी शादी करवा दी। मामला जजुआर पंचायत के उफरौली गांव का है।

यह भी पढ़ें – पति ने खुद करा दी पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा – तुम जाओ, मैं खुद पाल लूंगा बच्चे, पूरा गांव रह गया दंग

पूरे मामले में ग्रामीणों ने कहा कि विजय कुमार और रंगीली कुमारी के बीच बीते 8 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उफरौली गांव में झंडा मेला लगा हुआ है। रंगीली के बुलाने पर ही विजय मेले में आया था। यहां दोनों झूले पर बैठने के बाद अश्लील हरकतें करने लगे। ऐसे में ग्रामीणों ने झूला रुकवाया और उनके उतरते ही प्रेमी की पिटाई कर दी।

दोनों परिवारों के सहमति से कराई गई शादी

ग्रामीण के मुताबिक उनके पता पूछकर उनके घरवालों को सूचना दी गई। ऐसे में वो भी मौके पर पहुंचे। दोनों परिवारों के सहमति से उनकी शादी करा दी गई। रंगीली स्नातक की छात्रा है। कॉलेज जाने के क्रम में वो विजय के संपर्क में आई। पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। बहरहाल दोनों की ग्रामीणों ने शादी करा दी। शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।