बिहार के खगड़िया जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए उस स्कूल में पहुंच गई जहां वह शिक्षक था। इसके बाद भाई ने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी क्योंकि स्कूल में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं थी। उसने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ चिल्ला-चिल्लाकर अपनी भड़ास निकाली थी। शिक्षक की मुसीबत तब बढ़ गई जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर है कि अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, शिक्षक ने उन अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली थी जिन्होंने रक्षाबंधन की छुट्टी कैंसिल कर दी थी।
देखिए शिक्षक ने किस तरह अधिकारियों के खिलाफ निकाली भड़ास
रिपोर्ट के अनुसार,शिक्षक की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है। रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने के कारण वे राखी बंधवाने अपनी बहन के घर नहीं जा सके थे। इसलिए उनकी बहन ने राखी बांधन के लिए भागलपुर से खगड़िया (लगभग 90 किमी) की यात्रा की थी। जब बहन घर पहुंची तो पता चला कि सुशील घर पर नहीं है। वे स्कूल गए हुए हैं। बहन को जब पता चला कि भाई घर पर नहीं हैं तो वे सीधा स्कूल ही पहुंच गईं। सुशील की बहन ने उन्हें स्कूल परिसर के अंदर ही राखी बांधी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशील की बहन रोते हुए उन्हें राखी बांध रही हैं। इस दौरान वे स्कूल अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
वायरल हो गया वीडियो
यह घटना तब सामने आई जब बिहार शिक्षक मंच के एक ट्विटर पेज ने सुशील का एक वीडियो शेयर कर दिया। क्लिप में सुशील को बिहार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि स्कूल परिसर के अंदर बहन के राखी बांधने पर उन्हें बुरा लगा था।
यह वीडियो को 31 अगस्त को शेयर किया गया था। इसके साथ लिखा था कि बिहार में नियोजित शिक्षकों की रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने के बाद एक शिक्षक की बहन रोते हुए भागलपुर से खगड़िया के मथुरापुर स्कूल पहुंची और अपने भाई को राखी बांधी। इस दौरान शिक्षक अपनी भड़ास निकालते नजर आए। एक सितंबर को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि कुमार को उनके कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उच्च अधिकारियों के प्रति अशोभनीय और आपत्तिजनक बयान देने पर शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि उनका वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया जाएगा।