Bihar, Student Committed Suicide After Sushant Singh Rajput Dead: अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की खबर सुनकर सभी लोग दंग हैं। इस बीच बिहार के नालंदा में 10वीं क्लास के एक छात्र ने इस खबर को सुनने के बाद खुदकुशी कर ली। यह मामला नालंदा के चंडी थाना इलाके का बताया जा रहा है। ‘नवभारत टाइम्स’ की खबर के मुताबिक यहां के थानाध्यक्ष रितु राज कुमार ने मीडिया को बताया कि छात्र, अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक 10वीं के इस छात्र ने मंगलवार (16-06-2020) की सुबह यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत द्वारा सुसाइड किये जाने की खबर सामने आने के बाद ही उनका बेटा काफी दुखी था।
मंगलवार को उसने अपने निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में खुद को फांसी लगा ली। परिजनों के मुताबिक उन्हें यह पता था कि उनका बेटा निर्माणाधीन मकान में गया है। लेकिन जब वो काफी देर तक वापस नहीं लौटा तब उसके परिजन उसे तलाश हुए वहां पहुंचे।
बताया जा रहा है कि काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर वो लोग दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए थे। बच्चे के शव को देखकर परिजनों हैरान रह गए। लड़के की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन की खबर सुनने के बाद सभी लोग दंग रह गए थे। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।
हालांकि अभिनेता की मौत को लेकर कई तरह की बातें भी कही जा रही हैं। सुशांत सिंह के कई रिश्तेदारों का मानना है कि सुशांत सिंह की हत्या की गई है। रिश्तेदारों ने इस मामले में साजिश की बात कहते हुए जांच की मांग भी की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।