बिहार के समस्तीपुर जिले में पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है। यहां रेलवे में कार्यरत एक युवक की जबरन शादी करा दी गई। कथित तौर पर जिस लड़की से शादी कराई गई है, उससे युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की का दावा है कि बीते दो साल से दोनों में बातचीत हो रही थी। वे छिप-छिप कर मिलते भी थे। प्यार-मोहब्बत की कसमें खाते थे।
लड़की ने युवक को बुलाया मंदिर
हालांकि, रेलवे में नौकरी लगने के बाद युवक के तेवर बदल गए और वो शादी के लिए 10 लाख रुपये और बुलेट बाइक मांगने लगा। इस बात से परेशान युवती और उसके परिजनों ने युवक को बीते दिनों विद्यापतिधाम मंदिर बुलाया और समझाने की कोशिश की. हालांकि, नहीं मानने पर मंदिर में ही जबरन दोनों की शादी करा दी।
युवक की पहचान जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर गांव निवासी प्रमोद कुमार सहनी के रूप में हुई है। जबकि युवती जिले के ही हलई थाना अंतर्गत दरवा गांव निवासी रौशनी कुमारी है। दोनों दूर के रिश्तेजदार बताए जा रहे हैं।
दोनों हैं दूर के रिश्तेदार
पूरे मामले में युवक का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग जैसा कुछ नहीं था। दूर की रिश्तेदार होने के कारण उससे कभी-कभी बातचीत हो जाती थी। लेकिन उसने इस बात का गलत अर्थ निकाल लिया। उसने मुझे झूठ कहकर बुलाया और फिर जबरन परिजनों के साथ मिलकर शादी कर ली।
हालांकि, लड़की के परिजनों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। युवक शादी को भी तैयार था। रेलवे में नौकरी लगते ही उसके सुर बदल गए। वो कभी दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करता था तो कभी शादी ही नहीं करने की बात कहता।
इधर, रोशनी ने कहा, “हम दो साल से रिलेसनशिप में थे। लेकिन नौकरी लगने के बाद वो शादी की बात से मुकरने लगा। वहीं, शादी करने के लिए दहेज मांगने लगा।” हालांकि, प्रेम प्रसंग की बात से युवक ने इन्कार किया है।