बिहार के बक्सर में तीन आरोपियों को थाने के सामने एक भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाना काफी भारी पड़ गया। मारपीट के आरोप में पुलिस ने इस तीन आरोपियों का चालान कर दिया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा थाने बुलाया गया था ताकि जमानत दी जा सके, लेकिन फिर उनकी एक हरकत ने मुश्किलें खड़ी कर दी।
मामला बिहार के बक्सर जिले के नावानगर थाने का है, जहां शुक्रवार को पुलिस ने विशाल सिंह, अजित सिंह और शक्तिमान को थाने बुलाया था। यह तीनों गांव की ही मारपीट के मामले में आरोपी थे। मारपीट के मामले में धाराएं सामान्य थी इसलिए स्थानीय थाने से ही जमानत मिलने की बात पुलिस द्वारा कही गई थी। यह आरोपी शुक्रवार के दिन थाने जमानत लेने पहुंचे थे।
पुलिस के बुलाए जाने के कारण तीनों आरोपी थाने के बाहर खड़े थे। तभी इन तीनों ने एक भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाया। भोजपुरी भाषा में लिखे गए गाने के बोल कुछ प्रकार थे कि “आज जेल होगी, कल बेल होगी, परसो से फिर वही खेल होगा।” आरोपी युवकों ने इस वीडियो को बनाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
थाने में बेल लेने पहुंचे आरोपियों को जमानत मिलती कि इससे पहले ही उनकी किस्मत धोखा दे गई। आरोपियों का यह वीडियो पुलिस के हाथ लग गया, जिसमें आरोपी युवकों ने कानून को मजाक बनाने के इरादे बनाया था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी युवकों को थाने से ही जमानत मिलनी थी।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन के मुताबिक, कानूनों का मजाक उड़ाने की नियत से तीनों आरोपियों ने वीडियो वायरल किया था। ऐसे में उनकी जमानत अब थाने से नहीं मिलेगी। अब तीनों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। थानाध्यक्ष के मुताबिक, इस वायरल वीडियो पर दूसरे पक्ष के शिकायतकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी। ऐसे में आरोपी युवकों की जमानत रद्द करना जरूरी था क्योंकि कानून का मजाक उड़ना समाज के हित में नहीं है।