Bihar Crime News: बिहार के सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित बाल सुधार गृह ( Chhapra Remand Home) में शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। रिमांड होम में नाबालिग कैदियों (Juvenile Inmates) ने चाकू मारकर (Stabbed) वहां सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान (Homegaurd) चंद्र भूषण सिंह की हत्या कर दी। बाल सुधार गृह में कैदियों की गतिविधियों का मुआयना करने गए होमगार्ड जवान को आरोपियों ने पकड़ लिया और पहले जमकर पीटा। इसके बाद चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या (Killed) कर दी।

होमगार्ड जवान से काफी ज्यादा गुस्से में थे नाबालिग कैदी

जानकारी के मुताबिक रिमांड होम के नाबालिग कैदी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान चंद्रभूषण सिंह से काफी ज्यादा गुस्से में थे। इसलिए अंदर आते ही पहले कई बाल कैदियों ने मिलकर उन्हें पकड़ा और जमकर पीटा। फिर पटककर चाकू से बार-बार हमला किया। मौके पर मौजूद दो और होमगार्ड वारदात को देखकर घबरा गए। उन दोनों ने किसी तरह घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर्स ने होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया।

DIG, SP, SHO सब रिमांड होम पहुंचे, जांच शुरू

सारण के डीआईजी विकास कुमार ने घटना के बारे में बताया कि नाबालिग कैदियों ने सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सारण एसपी गौरव मंगला ने कहा कि रिमांड होम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। हो सकता है कि इससे कोई अहम सबूत हाथ लग सकते हैं। रिमांड होम में मामले की जांच के लिए पहुंचे भगवान बाजार थाना प्रभारी रंजन कुमार ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।

पाबंदी के बावजूद रिमांड होम में कैसे आया चाकू

छपरा रिमांड होम में होमगार्ड जवान की हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी। वहीं, प्रतिबंधों के बावजूद रिमांड होम के अंदर चाकू लाए जाने की जांच भी की जा रही है। होमगार्ड जवान के भाई मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से पहले उन्हें भाई के घायल होने के बारे में बताया गया। अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत होने की बात पता चली। मंटू कुमार ने पुलिस विभाग पर इलाज में देरी का भी आरोप लगाया है।