Odisha Crime News: ओडिशा की लापता महिला क्रिकेटर (Woman cricketer from Odisha) राजश्री स्वैन (Rajashree Swain) की लाश शुक्रवार को कटक जिले (Cuttack District) के एक घने जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली है। महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं। राजश्री स्वैन के हेड कोच ने 12 जनवरी को उनकी गुमशुदगी की शिकायत (Missing Complaint) दर्ज कराई थी। वहीं, राजश्री के परिवार ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
सभी एंगल से होगी इस केस की जांच : DCP, Cuttack
कटक के पुलिस उपायुक्त (DCP, Cuttack) पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को लापता महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन की लाश अठागढ़ इलाके के गुरुदिझटिया जंगल में एक पेड़ से लटकी हालत में मिली है। जंगल के पास से लावारिस हालत में खड़ी उनकी स्कूटी और हेलमेट भी मिली है। मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस जंगल तक पहुंची थी। डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा, “हमें राजश्री स्वैन का शव मिला है। इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस केस की जांच करेगी।”
राजश्री की मां बोलीं- चयन नहीं होने से था तनाव
दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाली महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन की मां (Mother of Rajashree Swain) के मुताबिक उनकी बेटी चयन कैंप के लिए कटक (Cuttack) के एक होटल में ठहरी हुई थीं। फाइनल के लिए नहीं चुने जाने के बाद उनकी बेटी तनाव में थीं। वह कैंप के दौरान बेस्ट खिलाड़ी थीं, इसके बावजूद 10 दिन के बाद राजश्री को जानबूझकर कैंप से बाहर कर दिया गया था। राजश्री ने इस बारे में अपनी बहन को भी फोन करके बताया था।
16 सदस्यीय टीम में नहीं हुआ चयन, आखिरी बार रोते देखा गया
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन पुडुचेरी में आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ओडिशा क्रिकेट संघ (Odisha Cricket Association) की ओर से कटक में आयोजित ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) में भाग ले रही थीं। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में वह नाकाम रही थीं।
राजश्री स्वैन के रूममेट के मुताबिक, टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद बुधवार शाम को उसे रोते हुए देखा गया। इसके बाद अचानक वह होटल से लापता हो गई थी। उसके होटल नहीं लौटने और साथियों से फोन पर भी संपर्क की कोशिश नाकाम होने के बाद कटक के लोकल मंगलाबाग पुलिस थाने में कोच पुष्पांजलि बनर्जी ने राजश्री स्वैन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।