बिहार की राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में मरीजों की कैसी दुर्दशा है इससे संबंधित एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ चल रही है। बीमार बच्चे को वार्ड तक ले जाने के लिए अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर तक नहीं मिला है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह महिला मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। इनके बेटे को सांस लेने में तकलीफ है और वो उसका इलाज कराने के लिए पीएमसीएच पहुंची थीं। बच्चे का इलाज पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चल रहा था और उसे ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगा हुआ है। चिकित्सकों ने महिला को सलाह दी थी कि वो अपने बच्चे के सीने का एक्स-रे करा लें। बड़ी हैरानी की बात है कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बच्चे को एक्स-रे सेंटर तक ले जाने की कोई सुविधा तक नहीं दी गई।

बच्चे को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिलने पर महिला को मजबूरी में अपने बच्चे को गोद में उठा कर चलना पड़ा। बच्चे को एक्स-रे सेंटर तक ले जाती मां का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि मां बच्चे को गोद में उठाए पैदल चल रही है और आगे-आगे एक शख्स ऑक्सीजन सिलिंडर खींच रहा है जिसका पाइप बच्चे के मुंह में लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि महिला अकेली थी और उसके बाद कोई साधन नहीं था। पीड़ित महिला ने मदद की गुजारिश करके ऑक्सीजन सिलेंडर एक अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी को पकड़ा दिया और बीमार बच्चे को लेकर धूप में ही पैदल चल दी। आगे-आगे स्वास्थ्य कर्मी गैस सिलेंडर को लेकर चल रहा था और पीछे-पीछे बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए मां।

यह वीडियो वायरल होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर राज्य की नीतीश सरकार को घेरा है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘अभी कुछ ही दिनों पहले “सुशासन” चुल्लू भर पानी में डूब कर मर गया..! घोर अमंगल..!!’