बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां जिले में एक शख्स का शव उसकी तीन नाबालिग बेटियों के साथ घर में फंदे से लटके मिले। घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अमरनाथ राम और उनकी तीन बेटियों राधा कुमारी, राधिका और शिवानी के रूप में हुई है। तीनों बच्चियों की उम्र नौ से 12 वर्ष के बीच थी।

दिल्ली में ‘बिल्ला’ को बाइक से दौड़ाकर गोली मारने का CCTV live Video Viral, फिल्मी स्टाइल में बंदूक लेकर बदमाश करते रहे पीछा

पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के नवालपुर मिश्रौलिया गांव में रविवार देर शाम की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अमरनाथ राम ने कथित तौर पर पहले अपनी तीनों बेटियों को फंदे पर लटकाया और उसके बाद खुद भी यह कदम उठाया। हालांकि, राम के दो बेटों ने खुद को बचा लिया और उन्होंने ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

क्या बताई जा रही है वजह?

स्थानीय लोगों ने इस घटना को सामूहिक आत्महत्या का मामला बताया और पुलिस को यह भी जानकारी दी कि पत्नी की मौत के बाद अमरनाथ राम अत्यधिक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभालने में असक्षम था। हालांकि कुछ का कहना है कि उसने एक प्राइेवेट फंड से पैसा उधार लिया था और उस पर इसे वापस करने का दबाव था।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूर्वी-2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से कहा, “घटना के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मामले की जांच निर्धारित मानकों के अनुसार की जा रही है।”

6 साल के शिवम ने क्या बताया

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अमरनाथ ने पांचों बच्चों को ट्रंक पर खड़े होकर उनके गले में साड़ी का फंदा डालने को कहा। जाहिर तौर पर ये साड़ियां बच्चों की मृत मां की थीं। इसके बाद अमरनाथ ने उसके गले में फंदा डाल दिया फिर उसने सभी बच्चों को ट्रंक से कूदने के लिए कहा और वैसा ही किया। दोनों बेटों ने ऐसा नहीं किया और मौत से बच गए।

फंदे से जिंदा बचे 6 साल के शिवम ने हादसे के दर्दनाक मंजर को बताते समय लड़खड़ा रहा था। छह साल के शिवम ने कहा कि वह अपने पिता के फोन पर कुछ कर रहा था तभी उसके पिता ने उसे और उसके भाई-बहनों को अपने साथ आने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने उनके गले में फंदा डाल दिया और उसके बाद दिल दहलाने वाली त्रासदी हुई।

शिवम घबराया हुआ था, उसने आगे कहा कि पापा बाथरूम गए, वहां से वापस घर में आए तो एक-एक करके बहनों को फांसी के फंदे पर लटका दिया और फिर हमारे गले में भी फांसी का फंदा बांध दिया।

वहीं कथित तौर पर रसोई में अंडे के छिलके पड़े हुए, जिससे पता चलता है कि अमरनाथ ने दुखद अंत से पहले अंडे पकाए और अपने बच्चों को खिलाए। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

मैं नाटक नहीं कर रही… लखनऊ में 25 साल की लड़की ने फेसबुक पर लाइव आकर दी जान, क्या है इसकी वजह- पुलिस ने क्या बताया?

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)