गोपालगंज में उत्तर प्रदेश से शराब पीकर लौट रहे जदयू नेता संजय चौहान को गिरफ्तार कर एएलटीएफ की टीम ने मीरगंज पुलिस को सौंप दिया। जदयू के गोपालगंज जिला अध्यक्ष रह चुके चौहान फिलहाल जदयू के बिहार प्रदेश के महासचिव हैं। शराब के नशे में धुत चौहान ने गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर तैनात उत्पाद विभाग की एएलटीएफ की टीम को काफी धौंस दिखाई। बाद में मीरगंज पुलिस को भी धमकी देने की कोशिश की।

पुलिस को दिखाई धौंस, धक्कामुक्की की भी कोशिश

दोनों राज्यों के बॉर्डर पर तैनात एएलटीएफ टीम के सहायक दरोगा अर्जुन प्रसाद और होमगार्ड जवान अनिल कुमार और संतोष कुमार ने कहा कि शराब के नशे में संजय चौहान ने बिहार में जदयू की सरकार होने का हवाला देते हुए धमकी दी। चौहान की एक नहीं सुनी गई गिरफ्तार कर उसे एकडेगा गांव के पास से मीरगंज थाना पहुंचाया गया। इससे पहले चौहान ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। चौहान के साथ नशे में टुन्न दो और लोगों को पुलिस थाना लाया गया।

मीडिया से चेहरा छिपाने की कोशिश, फोटो खींचने से रोका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार जदयू नेता समेत दो और आरोपियों को मीरगंज पुलिस ने हाजत के बजाय थाने में बेंच पर बैठाकर रखा। गुरुवार को गिरफ्तार जदयू नेता को मेडिकल करवाने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ले जाते वक्त मीडिया को देखकर जदयू नेता ने मुंह छिपा लिया। उनके समर्थकों ने भी फोटोग्राफर्स को क्लिक करने मना किया और बाद में देख लेने जैसी बातें कही। चश्मदीदों के मुताबिक चौकीदार समेत कुछ पुलिसकर्मी भी कोर्ट परिसर के दौरान उसका चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी।

Bihar में जहरीली शराब पर Nitish Kumar की चुप्पी पर सवाल, बीजेपी नेताओं ने क्या कहा ? Video

सवालों से घिरी नीतीश सरकार, भाजपा हमलावर

बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना का एकडंगा तिमुहानी यूपी और बिहार का सीमावर्ती इलाका है। यूपी में शराब पीने के बाद लोग इसी रास्ते से बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। इसको देखकर इस जगह पर उत्पाद विभाग पुलिस के साथ मिलकर सघन निगरानी करता है। मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर इन दिनों गोपालगंज में नोडल रेड अभियान चलाया जा रहा है। इसी गश्ती के दौरान जदयू नेता पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जदयू नेता की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए। भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को जदयूके नेता ही फेल कर रहे हैं।