Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में एक दूल्हा जो अपनी शादी में देरी से पहुंचा, उसे लेने के देने पड़ गए। इस बात से नाराज उसकी दुल्हन ने शादी तोड़ दी। ऐसे में लड़की के परिवार ने शादी में हुआ अपना खर्च वसूलने के लिए दूल्हे के माता-पिता को बंधक बना लिया। इस अजीबोगरीब मामले में लड़की के परिवार ने दूल्हे के माता-पिता से 4 लाख रुपये की मांग की।
बारात आने का इंतजार करते रहे लड़की वाले
घटना कुरसेला गांव की है। दूल्हे की पहचान मंजीत चौधरी के रूप में हुई है, जो भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का रहने वाला था। जानकारी अनुसार दुल्हन पक्ष के लोग देर रात तक कुरसेला के मैरिज हॉल में बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
इस बात से नाराज दुल्हन मनीषा कुमारी के परिवार के सदस्य मंजीत की तलाश में निकले और उसे सड़क पर एक कार के अंदर बेहोश पाया। जब वे उसे सुबह मैरिज हॉल में लेकर आए तो पाया कि वो बहुत ज्यादा नशे में था।
लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया
अपने होने वाले दूल्हे की हालत देखकर मनीषा ने शादी करने से इनकार कर दिया। उसने ये भी दावा किया कि जब मंजीत शादी के हॉल में आ रहा था, तो उसे शराब पिलाई गई और कहा कि जब तक उसके परिवार को शादी के खर्च पर खर्च किए गए 4 लाख रुपये नहीं मिल जाते, तब तक उसे बंधक बनाकर रखा जाएगा।
इलाके के स्थानीय लोगों ने भी मंजीत और उसके माता-पिता को तब तक बंधक बनाए रखने पर सहमति जताई, जब तक वे पैसे नहीं चुका देते। हालांकि, दूल्हा पक्ष के कुछ लोगों ने दुल्हन के परिवार को भुगतान की गई राशि का प्रबंध कर लिया, जिसके बाद उन्हें मौके पर से जाने दिया गया।
पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई
मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई। बिहार तक ने दूल्हे के हवाले से लिखा कि जब वो शादी की वेन्यू के लिए निकल रहा था, तो उसके कुछ दोस्त उसकी कार में घुस आए और उसे जबरदस्ती कुछ खाने को कहा, जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। उसने कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्या दिया, लेकिन मैं बहुत नशे में था।”
मंजीत ने यह भी कहा कि मनीषा ने “मेरे साथ शादी करने से इनकार कर दिया, क्योंकि हम देर से पहुंचे थे और मैं भी बहुत नशे में था”। हालांकि, मनीषा के भाई ने कहा कि मंजीत का परिवार झूठ बोल रहा है कि वो बीमार है। असलियत में वो शराबी है।
उन्होंने कहा, “जब हमने उसे कार के अंदर देखा, तो उसके परिवार ने कहा कि वो बीमार हो गया है, और वे उसे डॉक्टर से दिखाने लेकर जा रहे हैं। उसने भागने की भी कोशिश की, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया और उसे मैरिज हॉल में ले आए। इस घटना ने हमारे परिवार को बहुत शर्मिंदा किया है। मैं अपनी बहन की शादी एक शराबी से करवाकर उसकी ज़िंदगी बर्बाद करना चाहता था।”
गौरतलब है कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां दुल्हन के परिजनों ने दो लाख रुपये के लिए दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया। कथित तौर पर उन्हें पूरे तीन दिनों तक पैसों के लिए बंधक बनाकर रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर….