बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता की हत्या के बाद हंगामा मच गया है। नाराज लोगों ने यहां सड़क पर उतर कर आगजनी की। राज्य के खगड़िया जिले में अपराधियों ने रविवार की सुबह जदयू नेता और पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश राम को गोली मार दी। 42 साल के नरेश राम अहले सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि घात लगाए अपराधियों ने बेलदौर-सड़कपुर पीडब्ल्यूडी सड़क के बीच उन्हें घेर कर गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि जदयू नेता के साथ उनके एक साथ सिकंदर कुमार भी थे, जिन्हें अपराधियों ने बरगलाया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।

इस हत्याकांड के बाद इस इलाके में सनसनी मच गई। बेलदौर बाजार में सन्नाटा छा गया। नाराज लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कालीस्थान चौक, भगवती स्थान और थाना चौक के समीप आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने यहां टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। अपराधियों ने जदयू नेता की हत्या किस मकसद से की है? अभी इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस का दावा है कि मामले की गहरी तफ्तीश की जा रही है और जल्दी ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोगरी एसडीपीओ पीके झा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि राज्य में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं वो भी तब जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 नवंबर को वरीय आलाधिकारियों को क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके अपराधियों ने 5 दिसंबर को सीवान के तरवारा में मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा 4 दिसंबर को भागलपुर में गैंगवार में खगड़िया के बन्देहरा पंचायत के मुखिया पति पप्पू भगत और एक शार्प शूटर की मौत हो गई थी।