देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ समय में गैंगरेप की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला बिहार के छपरा का है। यहां पर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पांच लड़कों ने मिलकर नाबालिग लड़की को किडनैप किया इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया।
रास्ते में किया अगवाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने घर से खाना लेकर अपने दूसरे घर की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और उसे किडनैप करके सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद नाबालिग के साथ रेप किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में मेडिकल जांच भर्ती करवाया।
National Hindi News, 12 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इलाके में छापेमारी जारीः इस मामले पर डीएसपी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके की लगातार छापेमारी जारी है। एसपी किशोर राय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उठाए सवालः गैंगरेप की घटना को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। इस मांमले में ट्वीट किया, ‘सुशासन संरक्षित और संपोषित बलात्कारियों के राक्षसी पालनहारों कुछ शर्म कीजिए। बिहार के चारों कोनों में बहन- बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और आप लोग कुर्सी के झगड़ों में फंसे हैं। बिहार नहीं संभल रहा तो जिम्मेवारी छोड़ दीजिए। क्यों प्रदेश और समाज को बर्बाद कर रहे हैं?’
