बिहार के गया जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सिन्हा की SUV कार पर कुछ लोगों ने शनिवार की शाम हमला कर दिया। हमला जिले मिर्जा गालिब कॉलेज के पास हुआ। उन्होंने बताया, “उपद्रवियों ने जैसे ही मेरी कार पर बीजेपी का झंडा देखा, उन्होंने पीएम के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया और मेरी कार पर हमला कर दिया।” हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

गाड़ी से भागकर बचाई जान : बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सिन्हा ने बताया कि हमले से वह बुरी तरह डर गई और अपने बेटे के साथ किसी प्रकार गाड़ी से भागकर जान बचाई। बाद में उन्होंने रामपुर थाने में मामले की सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Hindi News Today, 15 December 2019, Hindi Samachar LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लाठी-डंडों से कार को किया क्षतिग्रस्त : उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम फ्रंट मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वे लोग जब उनकी कार पर पार्टी का झंडा देखा तो वे लोग लाठी-डंडों को लेकर उनकी कार पर हमला कर दिया। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि वे सुरक्षित बच गई। उन्होंने बताया कि कार को वहां से नहीं निकाला जाता तो हमलावर उनको मार सकते थे।

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया : बीजेपी नेता शोभा सिन्हा ने बताया कि हमले में वे और बेटा सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसकी वजह से उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमलावर पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।