Bhojpur Driver Shot: बिहार के भोजपुर जिले में एक जीप ड्राइवर ने पेट में गोली लगने के बावजूद गाड़ी में बैठे यात्रियों को बचाने के लिए कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाई। घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को हुई। पुलिस के अनुसार, जीप ड्राइवर संतोष सिंह 14-15 यात्रियों के साथ एक “तिलक” समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने सिंह की जीप का पीछा किया और गाड़ी पर गोलियां चला दीं।
ड्राइवर के पेट में जा लगी गोली
गोलीबारी में एक गोली सिंह के पेट में लगी और वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। असहनीय दर्द के बावजूद सिंह ने हथियारबंद बदमाशों से बचने और अपने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ और किलोमीटर तक जीप चलाने का साहस जुटाया। सिंह किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और जीप यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दावा किया कि वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सिंह को नजदीकी अस्पताल ले गए। एक अधिकारी ने कहा कि आरा के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद सिंह के पेट से गोली निकाल दी गई है। जगदीशपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजीव चंद्र सिंह ने कहा, “वो खतरे से बाहर है…लेकिन वो कुछ और दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा।”
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि गोली लगने से सिंह की पूरी आंत क्षतिग्रस्त हो गई है। डॉ. विकास सिंह ने मीडिया आउटलेट को बताया, “उसकी बड़ी सर्जरी हुई है। लेकिन वो कम से कम एक हफ्ते तक निगरानी में रहेगा। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।”
दो और गाड़ियों को बनाया था निशाना
सिंह के परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और हथियारबंद बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों ने उसी दिन इलाके में एक अन्य गाड़ी को भी निशाना बनाया था।
पुलिस ने आरोपियों के स्केच भी तैयार किए हैं और उनकी पहचान के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद मांगी है। एसडीपीओ ने कहा कि जांच में मदद के लिए फोरेंसिक टीम और जिला खुफिया इकाई को लगाया गया है। उन्होंने कहा, “आगे की जांच जारी है और हमने ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया है।”