बिहार के भागलपुर से ऑनर किलिंग की खबर सामने आई है। यहां पति-पत्नी और उनकी दो साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी लड़की के पिता और भाई पर लगा है। पिता और भाई ने मिलकर पहले तीनों को लोहे की रॉड से पीटा। इसके बाद लड़की के भाई ने एक-एक करके तीनों को करीब से गोली मार दी। मामले में पुलिस ने कहा कि एक महिला के पिता और भाई ने उसकी, उसके पति और उनकी बेटी की कथित रूप से हत्या कर दी। वहीं नौगछिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओम प्रकाश अरुण ने बुधवार को कहा कि मृतकों की पहचान चांदनी कुमारी (23), चंदन कुमार (40) और रोशनी कुमारी (2) के रूप में की गई है।
बेटी के साथ गांव लौट रहे थे दंपत्ति
आरोपियों की पहचान मृतक महिला के पिता पप्पू सिंह और महिला के भाई धीरज कुमार सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने मंगलवार रात कहा, “ यह वारदात मंगलवार शाम करीब 4.25 बजे की है जब पति-पत्नी और उनकी बेटी नवटोलिया गांव में अपने घर लौट रहे थे। तभी पप्पू सिंह ने उन्हें रोका और लोहे की छड़ से उन्हें पीटना शुरू कर दिया और जब वे बेहोश हो गए तब धीरज सिंह ने उन्हें करीब से गोली मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।”
शादी से खुश नहीं था चांदनी का परिवार
घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा, “ग्रामीणों के अनुसार चंदन कुमार और चांदनी कुमारी ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। चांदनी का परिवार उसकी शादी से खुश नहीं था।” उन्होंने कहा, “आगे की जांच की जा रही है…हम आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”