बिहार की राजधानी पटना से बच्चा चोरी के नाम पर मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रूपसपुर में एक भिखारी की बच्चा चोरी करने के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पटना सिटी के एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि इस हमले में दो लोगों को बचा लिया गया जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में अब 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बीते दो दिनों के अंदर पटना और उसके आसपास के इलाकों से करीब 6 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें भीड़ ने अलग-अलग आरोपों में कई लोगों की पिटाई की है। दानापुर में भी रविवार को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पीटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दानापुर में भीड़ की हिंसा: राजधनी पटना से सटे दानापुर में रविवार को बच्चा चोरी के आरोप में गुस्से भीड़ ने तीन लोगों को बेरहमी से पीट दिया गया। इस पिटाई से एक की तो मौके पर ही मौत हो गजबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं रूपसपुर में एक भिखारी की भी ऐसे ही पीट-पीटकर कहती कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 32 लोगों पर मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है।
National Hindi News, 05 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
नवादा और हाजीपुर में भी हिंसा: नवादा में दो दिन पहले ही एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर जमकर पीटा गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोयलीगढ़ गांव की बताई गई। वहीं हाजीपुर में पिछले महीने भीड़ द्वारा मारपीट की दो घटनाएं सामने आई थीं। जिसमें एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी तो दूसरे में पति-पत्नी को पीट दिया गया था।
