यूपी के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार सुबह लोहियानगर थाना क्षेत्र के साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री गिर गई। वहीं आस-पास के 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं खबर है कि लगभग 10 मजदूर मलबे में दबे थे। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और सभी को बाहर निकाल लिया। कई मजदूरों की हालत गंभीर है। ब्लास्ट होते ही आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे।
कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए। देखते दी देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है मगर सभी को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया है। इधर मजदूरों के परिजन ब्लास्ट की खबर से चिंता में आ गए। अभी तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे पर किसी नेती की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
मशीनरी में खराबी के कारण हुआ ब्लास्ट
मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि साबुन बनाने की फैक्ट्री में मशीनरी में कोई गड़बड़ी होने के कारण धमाका हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी। हो सकता है कि मरने वाले फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हों। उनकी पहचान की जा रही है।
फिलहाल मौके पर डीएम, एसएसपी सहित कई सीनियर अधिकारी पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फैक्ट्री में 30 मिनट के अंदर दो बार तेज धमाका हुआ जिससे आस-पास को लोग दहशत में आ गए।
पटाखे बनाने का हो रहा था काम
ब्लास्ट होते ही आस-पास के लोगों में चीख-पुकार मच गई। रेस्क्यू टीम ने लोगों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। अभी उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग में साबुन बनाने वाली मशीनें मिली हैं। वहीं आस-पास के लोगों का कहना है कि साबुक फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाने का काम हो रहा था। फिलहाल जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। हालांकि डीएम ने पटाखे की फैक्ट्री होने की बात से सीधे तौर पर इनकार किया है। देखना है आगे क्या जानकारी सामने आती है।