भोपाल में सरकारी शूटिंग अकादमी के 17 साल के छात्र ने संस्थान में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रातीबड़ पुलिस थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को यथार्थ रघुवंशी नामक छात्र ने कथित तौर पर अकादमी के छात्रावास में अभ्यास बंदूक से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने आगे बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी छात्र राज्य की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी के छात्रावास में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि वह अकादमी में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। उन्होंने कहा कि अभी तक इस कदम के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। मृतक छात्र खेल अधिकारी का बेटा है, घटना के बाद से हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे। मृतक किशोर के परिजन भोपाल पहुंच गए थे, वे अभी भी सदमे में है। पुलिस घटना के पीछे कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मामले में परिजन से पूछताछ की जाएगी।
रात में चली गोली
पुलिस के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर चौकीदार घटना स्थल पर पहुंचा था। उसने देखा कि यथार्थ के सीने में गोली लगी थी। वहीं पास में बारह बोर की शॉट गन का ट्रिगर नीचे पैर के पास पड़े थे। पुलिस का कहना है कि किशोर ने सोफे पर बैठकर ट्रिगर दबाकर अपने सीने में गोली मारी होगी, हालांकि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल पाएगी।
