मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदले की भावना से एक तीन वर्षीय बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के आरोपी मां-बेटे को मंगलवार (16 जुलाई) को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शव को बच्चे के घर से थोड़ी ही दूर से बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्चे की पहचान विपिन मीणा के बेटे वरूण के रूप में हुई है। रविवार (14 जुलाई) को चिचाली इलाके में बारागढ़ स्थित घर से बाहर खेलते वक्त वरूण का अपहरण कर लिया गया था।
घर से 50 फीट दूर बरामद हुआ बच्चे का शवः कोलार पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अनिल बाजपेयी ने बताया कि घर से करीब 50 फीट दूर ही मंगलवार को बच्चे का जला हुआ शव बरामद किया गया। डीआईजी इरशाद वली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस घटना के सिलसिले में 40 वर्षीय सुनीता सोलंकी और उसके 20 वर्षीय बेटे शुभम सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी के शक में बदला लेने के लिए कर दी बच्चे की हत्याः वली के मुताबिक, ‘सुनीता ने क्षत-विक्षत शव को एक खाली पड़े घर में डाल दिया। इस काम में उसके बेटे शुभम ने भी उसकी मदद की। सोलंकी परिवार को शक था कि पिछले महीने जब वे छुट्टियों में गए थे तब वरूण के परिवार ने उनके घर में चोरी की थी। इसी के चलते उन्होंने बच्चे की हत्या कर दी।’
दादा से 10 रुपए लेकर चॉकलेट खरीदने गया था वरुणः बताया जा रहा है कि अपहरण से ठीक पहले वरूण अपने दादा से 10 रुपए लेकर चॉकलेट खरीदने गया था। इसके बाद जब घंटेभर तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।