33 साल की इस महिला ने मरने से पहले बताया कि उसका फोन टैप किया जा रहा था…उसपर गंदे कमेंट किये जा रहे थे और सुसाइड के लिए मजबूर किया जा रहा था। बीते गुरुवार को जब हैदराबाद में Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) की 33 साल की महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी तो हड़कंप मच गया। BHEL में बतौर अकाउंट्स ऑफिसर तैनात इस महिला अधिकारी ने आत्महत्या करने से पहले दफ्तर के सीनियर अधिकारियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
एक प्रतिष्ठित कंपनी में अहम पद पर तैनात इस महिला के आरोप बेहद संगीन हैं लिहाजा महिला के पति की शिकायत के आधार पर BHEL में तैनात डिप्टी जनरल मैजनर (फाइनेंस) और कंपनी के 6 अन्य कर्मचारियों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लियाहै। इन सभी पर महिला अधिकारी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
पुलिस इंस्पेक्टर वेंकटेश शमाला ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि भोपाल की रहने वाली इस महिला ने खुद को कमरे में बंद कर करीब 10.30 बजे फांसी लगा ली। उनके पति और घर के अन्य सदस्य जब कमरे का दरवाजा तोड़ कर घर में दाखिल हुए तो महिला रुम की छत की दीवार से लटकती हालत में मिली। महिला को इस अवस्था में देख उसके परिजनों के होश उड़ गए।
महिला ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें महिला ने डिप्टी जनरल मैनेजर और दफ्तर के 6 अन्य कर्मचारी पर उसे प्रताड़ित करने और यह भयानक कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मेरा मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया था और सभी कॉल टैप किये जा रहे थे…सभी आरोपी उसकी जासूसी कर रहे थे।’ महिला ने लिखा है कि दफ्तर के लोग उसपर गंदे कमेंट करते थे और जब वो भोपाल में पदस्थापित थीं तो उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=BWath-94vtk
इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (सुसाइड के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे तफ्तीश की जा रही है। (और…CRIME NEWS)
