आजकल इंटरनेट के जमाने में लोग मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का सहारा ले रहे हैं। बदलते दौर में दर्शक की पसंद भी अलग-अलग शैली (Genre) की हो गई है। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म इसलिए भी आसान है क्योंकि दर्शकों को यहां जूझना नहीं पड़ता, बस इंटरनेट कनेक्टिविटी को इस्तेमाल में लाकर अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का आनंद उठाया जा सकता है।
इसी कड़ी में आप लोगों के लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में जानकारी लाएं है जो क्राइम थ्रिलर और एक्शन ड्रामा का मिक्स डोज हैं। अगर आपको क्राइम शो पसंद हैं तो यह पांच वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। हर एपिसोड में मौजूद सस्पेंस और किरदारों का अभिनय आपको चौंका देगा।
Yeh Kaali Kaali Ankhein: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद यह वेब सीरीज विलियम शेक्सपियर के आथेलो फ्रेज के ‘फॉर शी हेड आइज एंड चूज’ पर बेस्ड है। मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित ‘ये काली काली आंखे’ की कहानी की शुरुआत ताबड़तोड़ गोलियों के बीच शुरू होती है। फिर राजनीति और सियासी ताकत के जरिए आगे बढ़ती है। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने 90 के दशक की फिल्मों वाली मारकाट और सत्ता का घिनौना खेल देखने को मिलता है। कलाकारों में ताहिर राज भसीन के अलावा श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला और बृजेंद्र काला जैसे अभिनेता ने पूरी ताकत झोंक दी है।
The Whistleblower: सोनी लिव (SonyLIV) की वेब सीरीज द व्हिसलब्लोअर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े घोटालों पर आधारित है। शिक्षा, भर्ती और नौकरी के घोटालों इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी व्यापम घोटाले की ओर इशारा करती है। नौ एपिसोड में रमी इस कहानी में परत-दर-परत अपराध को अंजाम देने की प्रक्रिया को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। पूरा ताना-बाना आपको ढंग से समझा देगा आखिर कैसे व्यापम जैसे घोटाले हुए। सीरीज की कहानी में सत्ता, ताकत का गुरूर तो दिखता ही है लेकिन किरदारों में ऋत्विक भौमिक, रवि किशन के अलावा सचिन खेडेकर, जाकिर हुसैन भी दमदार असर छोड़ जाते हैं। वहीं निर्देशक मनोज पिल्लई ने हर सीन को अपनी कलाकारी से रोमांचक बना दिया है।
Aranyak: अरण्यक नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है, जो रहस्य और रोमांच को बांधकर रखती है। अरण्यक सीरीज परतों में खुलती है जिसमें साजिश, रहस्य, विश्वासघात और छल कूट-कूटकर भरा है। यह वेबसीरीज कस्तूरी डोगरा (रवीना टंडन) और परमब्रत चट्टोपाध्याय (अंगद मलिक) के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक कत्ल के रहस्य को सुलझाने निकलें हैं। हिमांचल प्रदेश में मौजूद प्लाट से शुरू हुई कहानी अंतिम छोर तक बोरियत महसूस नहीं होने देगी। इसके अलावा सीरीज में मौजूद आशुतोष राणा भी बढ़िया अंदाज में हैं। क्राइम थ्रिलर वाला रूप तो सभी जगह होता है लेकिन डायरेक्टर विनय वाइकुल ने कत्ल में नरतेंदुए की इंट्री देकर इसे रोमांचक बना दिया है।
Aarya: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर उपलब्ध वेब सीरीज आर्या का दूसरा सीजन भी थ्रिलर और भावनाओं का डबल डोज साबित हुआ है। पहले सीजन में कहानी जहां से छूटी थी दूसरे सीजन में प्लाट से शुरू होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इस सीरीज में उस मां के किरदार में हैं जहब उसे तीन बच्चों कि जिम्मेदारी उठानी है। ‘आर्या’ डच वेब सीरीज ‘पेनोजा’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें एक महिला के पति की हत्या के बाद जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, विश्वासघात, वफादारी और प्यार को एक साथ किरदारों में बुना गया है। आठ एपिसोड में आर्या सरीन को ड्रग्स माफियाओं से जूझना बोर नहीं करता है। यही इस सीरीज के रोमांचक होने के प्रमाण है।
House of Secrets The Burari Deaths: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह वेब सीरीज सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री शायद देश में पहली बार बनी है। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों को फांसी के फंदों पर झूलता पाया जाना अविश्वसनीय था। पुलिस, पत्रकार और सरकार के लिए इन हत्याओं की गुत्थी आज भी रहस्य है, जिसे डॉक्यूमेंट्री सीरीज में सुलझाने की कोशिश की गई है। अंधविश्वास के चलते गई 11 लोगों की जान गई जिनमें सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे। इस अनसुलझी पहेली को डॉक्यूमेंट्री सीरीज में सभी वैज्ञानिक नजरियों से पेश किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इसे आकस्मिक हादसा करार दिया था लेकिन यह सीरीज किसी भी क्राइम शो को पसंद करने वाले दर्शक को जरूर देखनी चाहिए।