पाकिस्तान के कराची से एक हैरानी भरी खबर सामने आई है, जहां लंदन से चुराई गई लग्जरी कार बेंटले मल्सैन (Bentley Mulsanne) बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पाक के कस्टम अधिकारियों ने छापेमारी कर इस लग्जरी कार को शहर के एक बंगले से बरामद किया है। यह एक्शन तब हुआ, जब ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने पाकिस्तान के कस्टम विभाग को कार चोरी होने की जानकारी दी थी।
करीब 3 लाख डॉलर के करीब है बेंटले मल्सैन की कीमत
ब्रिटेन की एजेंसी की सूचना के बाद सीमा शुल्क प्रवर्तन (Collectorate of Customs Enforcement) के कलेक्ट्रेट को कराची के डीएचए इलाके में मौजूद एक पॉश आवासीय सोसायटी में यह कार पार्क मिली थी। लग्जरी कार की कैटेगरी में आने वाली बेंटले मल्सैन की कीमत करीब 3 लाख डॉलर (2 करोड़ 40 लाख) के करीब है।
बेंटले के ट्रेसिंग ट्रैकर से लोकेशन हुई ट्रैक
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चोरी में शामिल लोग बेंटले में ट्रेसिंग ट्रैकर (Tracing tracker) को हटाने या बंद करने में कोशिश में नाकाम रहे, जिसके चलते ब्रिटेन के अधिकारियों ने कार को ट्रैकर सिस्टम की मदद से सटीक लोकेशन ट्रैक कर ली और फिर इसकी सूचना कस्टम विभाग को दी गई।
बेंटले कार का निकला फर्जी रजिस्ट्रेशन
छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को एक बेंटले कार (Bentley Sedan) पर एक पाकिस्तानी नंबर प्लेट लगी मिली और उसका रजिस्ट्रेशन भी पाकिस्तानी दिखा। हालांकि, जांच में सामने आया कि कार का रजिस्ट्रेशन फर्जी था और उसका चेसिस नंबर उस नंबर से मिलता था, जो ब्रिटेन के अधिकारियों द्वारा कस्टम विभाग को दिया गया था। कस्टम अधिकारियों के अनुसार, बंगले का मालिक सही कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद उसे और इस हाई-एंड कार को बेचने वाले दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
डिप्लोमेट के कागजों का हुआ इस्तेमाल
कस्टम अधिकारियों ने दर्ज FIR में बताया है कि चोरी की गई कार को तस्करी कर लाने के चलते कम से कम 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक के टैक्स की चोरी की गई थी। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस कार की तस्करी के पीछे पूरा एक रैकेट है, इसके मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है; जिसने पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक (diplomat) के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कार को पाकिस्तान में आयात किया था।