Bengaluru Crime News: बेंगलुरु में एक प्राइवेट स्कूल में फिजिकल ट्रेनिंग (PT) टीचर क्लास 7 के 12 साल के स्टूडेंट पर हमला करने के आरोप में मुश्किल में पड़ गया है। 30 साल के टीचर को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन बेल पर रिहा कर दिया गया था।

बिजनेसमैन का बेटा है पीड़ित छात्र

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्टूडेंट के पिता ने हुलिमावु पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि स्टूडेंट को शाम 5.30 बजे तक घर नहीं जाने दिया गया, जब उसके टीचर ने स्टाफ रूम में उसे थप्पड़ मारा, जिससे उसके चेहरे पर सूजन आ गई। लड़का डोड्डाकम्मनहल्ली का रहने वाला है और एक बिजनेसमैन का बेटा है।

नाबालिग से रेप, दुष्कर्म का वीडियो किया रिकॉर्ड, Viral करने की धमकी देकर पीड़िता के परिवार से मांगे 5 लाख

आरोप है कि पुरुष टीचर ने दोपहर में एक गलती के लिए दूसरे टीचरों के सामने स्टूडेंट को थप्पड़ मारा। जब उनका बेटा समय पर घर नहीं लौटा तो लड़के के माता-पिता स्कूल पहुंचे और बाद में उसे पास के हॉस्पिटल ले गए। जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट और BNS सेक्शन 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया।

पत्नी से झगड़े के बाद फिरा पति का सिर, दो बच्चों को जहर देकर घर से निकल गया बाहर और फिर, दिल दुखा रही पूरी घटना

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि लड़का अपनी शरारतों और दूसरे स्टूडेंट्स को खतरे में डालने के लिए जाना जाता था। जब दूसरे स्टूडेंट्स बैठने वाले होते थे, तो वह उनकी कुर्सियां ​​खींच लेता था, जिससे वे गिर जाते थे। उसके कई साथी स्टूडेंट्स ने उसकी इस हरकत के लिए टीचर्स को लड़के की शिकायत की थी।

ऑफिसर ने आगे कहा, “टीचर ने लड़के को घर जाने नहीं दिया क्योंकि प्रिंसिपल ने कहा था कि उसके चेहरे की सूजन कम होने के बाद उसे घर भेज दिया जाएगा। हमने उसी दिन टीचर को अरेस्ट कर लिया और कोर्ट ने उसे बेल दे दी।”