कर्नाटक के रामनगर में एक शख्स ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नवीन कुमार (35) और उनकी पत्नी वत्सला (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दंपति की शादी को आठ साल हो गए थे और उनकी सात साल की एक बेटी थी, जो घटना के समय अपने दादा-दादी के घर पर थी।

कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण; पुलिस ने बताया कैसे क्या हुआ?

यह घटना 15 दिसंबर को बेंगलुरु दक्षिण जिले के रामनगर तालुक के हगलाहल्ली गांव में हुई थी। पुलिस के अनुसार, दंपति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। कुमार अपने घर के पास एक होटल चलाते थे, जबकि वत्सला बिदादी औद्योगिक क्षेत्र में एक सोफा निर्माण इकाई में काम करती थीं।

पति ने क्यों की पत्नी की हत्या, क्या है आशंका?

खबरों के मुताबिक, कुमार वत्सला के काम करने के खिलाफ था और कथित तौर पर कुमार ने वत्सला पर इस्तीफा देने का दबाव डाला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह हुए विवाद के बाद वत्सला ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

घटना वाले दिन, पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद कुमार ने अपने घर में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि बाद में उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोई इसे हाथ न लगाए हमने; गाजियाबाद में किराया मांगने पर मालकिन का मर्डर करने वाले दंपत्ति का कबूलनामा, सुनकर रह जाएंगे दंग-Video

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)