Bengaluru Murder Case News: बेंगलुरु से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पूर्व कर्मचारी पर लगा है, जो पहले इसी कंपनी में काम करता था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फेलिक्स, विनय रेड्डी और संतोष के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को तीनों ने एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंदर घुस गए और सीईओ वीनू कुमार और एमडी सुब्रमण्यम फणींद्र की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को तुमकुरु जिले के कुनिगल के पास से पकड़ा गया। घटना के बाद से कंपनी के लोगों में दहशत का माहौल है।

हर कोई हैरान है कि दिनदहाड़े कोई ऑफिस में घुसकर CEO और MD की हत्या कैसे कर सकता है? जब वारदात हुई कर्मचारी रोजाना की तरह कंपनी में काम कर रहे थे। CEO और MD अपने-अपने चैंबर में मौजूद थे। यह घटना उत्तरी बेंगलुरु के अमृतहल्ली में पंपा एक्सटेंशन स्थित एक रेजिडेंशियल एरिया में हुई।

कंपनी का पूर्व कर्मचारी था आरोपी

पुलिस के अनुसार, आरोपी फेलिक्स कंपनी का पूर्व कर्मचारी था। दरअसल, फेलिक्स और फणींद्र ने एक साथ काम किया था। उन्होंने अपनी खुद की कंपनी स्थापित की थी। इसके बाद फेलिक्स ने कंपनी छोड़ दी। वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता था। वह फणींद्र को अपना प्रतिद्वंद्वी मानता था। उसे लगता था कि सुब्रमण्यम फणींद्र और वीनू कुमार उसके काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। इसके बाद मंगलवार शाम करीब चार बजे फेलिक्स ने फणींद्र और वीनू कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।

आरोपी फेलिक्स और उसके साथी अपने साथ चाकू, तलवार लेकर कंपनी में घुसे थे। उन्होंने पहले फणींद्र पर हमला किया। जैसे ही विनु कुमार ने चीख सुनी वे फणींद्र के चैंबर में घुस गए और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच फेलिक्स और उसके साथियों ने उस पर भी हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त फणींद्र की हत्या हुई उस वक्त ऑफिस में करीब 10 कर्मचारी मौजूद थे। आरोपियों ने सीईओ और एमडी हत्या करने के बाद अन्य कर्मचारियों को धमकी दी और मौके से भाग गए। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।