Bus Stop Stolen: बेंगलुरु में स्थापित होने के एक हफ्ते बाद 10 लाख रुपये मूल्य का एक बस शेल्टर और उसका स्टील ढांचा चोरी हो गया। बस शेल्टर कनिंघम रोड पर स्थित था और इसका प्रबंधन बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) द्वारा किया जाता था। बेंगलुरु में बीएमटीसी बस शेल्टर के निर्माण के लिए जिम्मेदार कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन रवि रेड्डी द्वारा बस शेल्टर गायब होने के एक महीने बाद 30 सितंबर को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
BMTC के अधिकारियों ने BBMP पर लगाए आरोप, बेंगलुरु पुलिस कर रही मामले की जांच
बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के अधिकारियों ने कहा कि अगर बस शेल्टर को हटाया गया है, तो यह बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) द्वारा किया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले की जांच रिपोर्ट पर उच्च अधिकारियों की भी नजर रहेगी।
मार्च, 2023 में एचआरबीआर लेआउट में तीन दशक पुराना बस स्टैंड रातोंरात गायब
इससे पहले मार्च महीने में एचआरबीआर लेआउट में तीन दशक पुराना बस स्टैंड रातोंरात गायब हो गया था। एक मीडिया रिपोर्ट में क्षेत्र के निवासियों के हवाले से कहा गया है कि कल्याण नगर में बस स्टैंड 1990 में लायंस क्लब द्वारा दान में दिया गया था। एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए रास्ता बनाने के लिए इसे रातों-रात हटा दिया गया था। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
साल 2014 और 2015 में बेंगलुरु में नदारद हो गया था दो बस स्टॉप, बेनतीजा रही जांच
वहीं,बेंगलुरु में इससे पहले साल 2015 में होराइजन स्कूल के पास डूपनहल्ली बस स्टॉप रातोंरात नदारद हो गया था। इससे एक साल पहले 2014 में बीईएमएल लेआउट III स्टेज, राजराजेश्वरीनगर में एक 20 साल पुराना बस स्टॉप गायब हो गया था। बेंगलुरु पुलिस ने चोरी के इन दोनों मामले की जांच की थी। हालांकि, इन मामले में वह किस नतीजे पर पहुंची इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया।
