बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां एक ढाबे में फोटोशूट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में एसपी का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

फोटोशूट को लेकर हुआ विवाद

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम डोड्डाबल्लापुर के पास कुगोनहल्ली में डार्क फैमिली रेस्तरां (ढाबा) में एक समूह ने 19 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम सूर्या है। वह कचेरीपाल्या का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सूर्या और उसके दो दोस्त फोटोशूट के लिए ढाबे पर गए थे। असल में ढाबे पर फोटोशूट के लिए काफी अच्छी सजावट की गई थी। ढाबे के मेन गेट पर लोग फोटो क्लिक कराने के लिए जा रहे थे। सूर्या भी अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट के लिए गया था। वहां पर पहले से ही चार लोग मौजूद थे। उन्होंने सूर्या से कहा कि वह उनका भी फोटोशूट करे।

आरोपियों ने पीड़ित से मांगी थी तस्वीरें

पुलिस के अनुसार, सूर्या उनका फोटोशूट करने के लिए तैयार हो गया। सूर्या और उसके दोस्तों ने आरोपियों का फोटोशूट किया। इसके बाद आरोपी चौकड़ी ने सूर्या से कहा कि वह उनकी तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए भेज दे। इस पर सूर्या ने कहा कि उसने कैमरे से तस्वीरें ली हैं। जिन्हें डाउनलोड करने के बाद ही भेजा जा सकता है।

मामले में बेंगलुरु जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बलदांडी ने बताया कि इसके बाद ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसके बाद ढाबे पर पहसे से मौजूद आरोपियों के समूह में से एक ने चाकू उठाया और सूर्या की हत्या कर दी। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। एसपी कहना है कि फिलहाल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आगे कार्रवाई की जा रही है।