कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अपने दो कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई करता हुआ कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो में मालिक अपने दो कर्मचारियों को लात मारते हुए और उनके ऊपर खड़ा होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी सिक्योरिटी एजेंसी का मालिक है और उसका नाम सलीम खान बताया जा रहा है।

जूते से की पिटाई: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे है सिक्योरिटी एजेंसी का मालिक सलीम अपने कर्मचारियों को जूते से पीट रहा है। इस दौरान वह जूतों से कभी कर्मचारियों के मुंह पर हमला करता तो कभी उनके ऊपर ही खड़ा हो जाता। बताया जा रहा है कि सलीम की फर्म का नाम बेंगलुरु सुरक्षा बल है जो कि शहर के एचएसआर इलाके में स्थित है।
National Hindi News, 16 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

क्या है वायरल वीडियो में: बता दें कि वीडियो में सलीम किसी बात से बेहद खफा नजर आ रहा है। इस दौरान वह अपंने कर्मचारियों को पीटते हुए कहता है कि तुम्हे यह सब करने के लिए किसने कहा था? इसपर कर्मचारी ने कहा- नहीं सर, मैं अब दोबारा ऐसे नहीं करूंगा। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स ने सलीम को शांत रहने के लिए लेकिन वह लगातार गार्ड को पीटता रहा।

https://www.youtube.com/watch?v=7EZPwDs_YTY&feature=youtu.be

पुलिस ने लिया संज्ञान: इस वीडियो के सामने आने के बाद साउथ ईस्ट की डीसीपी ईशा पंत ने मामले का संज्ञान लिया। आरोपी पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मामले में 6 लोग आरोपी हैं लेकिन हमने 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी मुख्य आरोपी सलीम खान फरार है। पिटाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।