जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ला में किराए पर रह एक बीएड छात्र ने नौकरी न मिलने की वजह से कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नगर कोतवाली प्रभारी (एसएचओ) बलजीत सिंह ने सोमवार ( 7 अक्टूबर) को बताया कि रविवार ( 6 अक्टूबर) को जरैली कोठी में बीएड के छात्र नागेंद्र सिंह (25) का शव कमरे की छत में लगे हुक से रस्सी के फंदे में लटका हुआ बरामद किया गया।
तलाशी लेने पर मिला सुसाइड नोटः उन्होंने बताया ‘‘कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने नौकरी न मिल पाने को आत्महत्या का कारण बताया है।’’सिंह ने बताया, ‘‘सुसाइड नोट जांच के लिए भेजा गया है। मृतक मरका क्षेत्र के सांडा गांव का निवासी था। वह बबेरू के एक डिग्री कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष का छात्र था। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दी गई है।’’उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
National Hindi News, 7 October 2019 Top Headlines LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
किराए के घर में रहता था शख्सः इससे पहले प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र द्वारा नौकरी न मिल पाने के चलते फांसी लगाने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक रिषभ नाम का एक शख्स प्रयागराज के रसूलाबाद मोहल्ले किराए के मकान में रहता था। वह वहां काफी समय से रह रहा था।
नौकरी की तलाश में थाः पुलिस ने बताया कि शख्स ने बीएड किया हुआ था और काफी जगह पर नौकरी के फॉर्म डाले थे पर उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी, इसके चलते वह काफी तनाव में था। रिषभ के पड़ोसियों ने बताया कि रोज की तरह रिषभ खाना खाकर सोने चला गया। अगले दिन जब वह नहीं उठा तो उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने उसके कमरे में झांक कर देखा तो उसका शव फांसी पर लटका हुआ था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

