Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक्त ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जब एक शख्स हाथ में तमंचा लिए छत पर चढ़ गया। शख्स को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए स्थानीय थाना पुलिस मिन्नतें करती दिखी। लेकिन शख्स उतरने के राजी नहीं था। पुलिस बार-बार उसे नीचे बुलाती दिखी, उसे गारंटी देते दिखी कि वो उसकी मदद करेगी, लेकिन शख्स टस से मस नहीं हो रहा था। आइये बताते हैं पूरा माजरा क्या है…

दरअसल, जिले को सिरौली थाना निवासी संदीप सागर अपनी प्रेमिका से परेशान होकर तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया। ये देख ग्रामीणों ने पुलिस बुला ली। पुलिस वाले उसे नीचे आने के लिए समझाते दिखे। हालांकि, वो तीन घंटे तक ड्रामा करता रहा।

अवैध हथियार रखने के आरोप में हिरासत में लिया

तमंचा लिए छत पर चढ़ा संदीप कह रहा था कि प्रेमिका ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। वो अब जीना नहीं चाहता है। वो मज जाना चाहता है। हालांकि, पुलिस के काफी समझाने के बाद वो शांत हुआ। ऐसे में पुलिस ने उसे नीचे उतारा और अवैध हथियार रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – मेले में घूम रहा था कपल, झूले पर की ऐसी हरकत, लोगों ने तुंरत उतारा नीचे और फिर…, हैरान कर रहा मामला

आरोप है कि संदीप ने अपने इसी हथियार से कथित प्रेमिका के भाई पर भी हमला किया था। बताया जाता है कि उसका गांव के ही एक किशोरी से प्रेम संबंध था। बीते दिनों वो उसे लेकर भाग गया था। मामले में लड़की के परजनों ने पुलिस से शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें – ‘घरवालों को बता देना…’, पत्नी की हत्या कर सूटकेस में भर दी लाश, एक गलती के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ा पति

ऐसे में पुलिस ने पहले दोनों को बरामद किया। लड़की को परिजनों को सुपुर्द करते हुए पुलिस ने संदीप को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि लड़की पुलिस के सामने प्रेम प्रसंग की बात से मुकर गई थी। कुछ दिनों पहले ही संदीप जमानत पर बाहर आया था। इसी दौरान उसने ये पूरा ड्रामा किया।

घटना के संबंध में पुलिस ने क्या कहा?

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारी ने बताया कि सिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक आत्महत्या की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। उसके पास के अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। उसे हिरासत में लिए जाने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि उसे जनवरी 2024 में नाबालिग लड़की के अपहरण और उससे दुराचार के मामले में जेल भेजा गया था। मामला अब भी कोर्ट में विचाराधीन है। उस पर कथित प्रेमिका के भाई पर हमले का भी आरोप है। इस संबंध में भी मुकदमा किया गया है।