यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गोटिया गांव में एक शख्स पर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप है। महिला का जला हुआ शव एक खेत से बरामद किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने अपनी 35 साल की पत्नी को जिंदा जला दिया। इस कारण महिला की मौत हो गई।

पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ा

पुलिस के अनुसार, आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी को किसी और उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। जिसके बाद वह आगबबूला हो गया और पत्नी को जिंदा जला दिया। रिपोर्ट के अनुसार, महिला का जला हुआ शव शनिवार देर रात गांव के पास एक खेत में मिला। महिला की पहचान शख्स की पत्नी अंजलि के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

यहां गांव शाही पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नेपाल सिंह को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं अंजलि के परिवार ने नेपाल सिंह पर जानबूझकर पीड़िता को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। इस वारदात से इलाके के लोग दहशत में है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पत्नी का किसी औऱ से चल रहा था अफेयर, पति ने पूरे परिवार की हत्या कर दी

पश्चिम बंगाल से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों का क्षत-विक्षत शव एक साथ निकला तो इलाके में दहशत फैल गई। रिपोर्ट के अनुसार, एक ही परिवार के चारों लोग फ्लैट पर मृत पाए गए थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 52 साल के कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर, पत्नी देवाश्री कर्माक और 17 साल की बेटी देबलीना और 8 साल के बेटे उत्साह के रूप में हुई है। इस वारदात से आस-पास के लोग हैरान है। घटना खरदह इलाके के एम. एस. मुखर्जी रोड की है। यहीं के एक अपार्टमेंट यह वारदात हुई है। फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें शख्स ने पत्नी का किसी पराये पुरुष के साथ अफेयर का जिक्र किया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।