जब इस युवती के घर के बाहर किसी ने दस्तक दी तो उसने चौंकते हुए दरवाजा खोला। एक शख्स हाथों में गिफ्ट लेकर युवती के सामने खड़ा था। लेकिन अफसोस कि जिसे उसने तोहफा समझा वो था उसके लिए मौत का पैगाम। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाली बार डांसर पूजा पासवान मर्डर केस की। डांसर की हत्या को अब कई दिन गुजर गए हैं लेकिन हम इसकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस मौत की गुत्थी को पुलिस ने कड़ी मेहनत कर सुलझाया था और सच्चाई सामने आने के बाद लोग चौंक गए थे।

24 मार्च 2017 को पूजा की मोबाइल की घंटी बज रही थी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद लगातर दो दिन तक उसकी फोन की घंटी बजती रही लेकिन उसने कोई जवाब नहीं मिला। अचानक 27 मार्च को मोबाइल की घंटी बजनी बंद हो गई। आखिरकार 27 मार्च को पूजा की बहन उससे मिलने उसके घर पहुंच गई क्योंकि वो तीन दिनों से उसके फोन का कोई जवाब नहीं दे रही थी। लेकिन घर का मंजर देख पूजा की बहन हैरान रह गई। पूजा की बहन ने देखा कि पूरे घर में खून पसरा है और किसी ने उनकी बहन की गला रेतकर हत्या कर दी है। हैरान-परेशान होकर उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी।

पुलिस के आने के बाद पता चला कि पूजा पासवान मूल रुप से बिहार के पटना की रहने वाली थीं। वो पहले यहां बतौर सेल्सगर्ल काम करती थीं और फिर वो वसंत विहार स्थित एक बार में बतौर डांसर काम करने लगीं। पूजा की शादी सुमित पासवान से हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उनके रिश्ते खराब हो गए। पूजा दिल्ली में अकेली रहती थीं और उनके पति पटना में ही काम करते थे। लेकिन अभी तो सिर्फ पूजा की निजी जिंदगी की जानकारियां सामने आ पाई थीं। अभी तो पूजा के कातिलों का पता लगना बाकी था।

क्राइम सीन से यह जाहिर हो रहा था कि पूजा की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है। हत्यारे ने घर का सारा सामान बिखेर दिया था और ऐसा लग रहा था कि उसने यहां जमकर लूट मचाई है। करीब एक महीने तक पुलिस इस हत्या को लेकर अलग-अलग थ्योरी पर काम करती रही। पुलिस ने करीब 50 संदिग्धों से पूछताछ की, इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अन्य सबूत जुटाए। लेकिन एक बार डांसर की कत्ल की कहानी सुलझती हुई नजर नहीं आ रही थी। बार डांसर पूजा की हत्या क्यों हुई? क्या सचमुच हत्यारे का मकसद लूटपाट था? गिफ्ट पैक लेकर कौन आय़ा? इन सारे सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस की नजर उस बात पर गई जहां से उसे पहला सुराग मिला। दरअसल पूजा के घर की छानबीन के दौरान वहां पुलिस को एक ग्लास मिला था। पुलिस को अब यह शक हो गया कि पूजा का हत्यारा घर के अंदर आया और आराम से बैठा भी था।

इसके बाद पुलिस ने पूजा के फोन कॉल डिटेल निकलवाए और उसके दोस्तों के बारे में गहन छानबीन की। इस मामले में एक महीने बाद ही सही लेकिन पुलिस की जांच अब सहीं ट्रैक पर आ चुकी थी। जल्दी ही पुलिस ने पूजा की दोस्त नैना के बॉयफ्रेंड मोहम्मद सूफियाना को पकड़ा और एक बार डांसर के कत्ल का राज खुल गया। दरअसल वसंत विहार के बार में पूजा की मुलाकात समीर नाम के एक शख्स से हुई थी। समीर और पूजा की दोस्ती गहरी हो गई थी और समीर के जरिए पूजा मोहम्मद सूफियाना से मिली। सूफियाना ने पूजा की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड नैना से कराई। यह चारों अक्सर अब साथ ही रहने लगे। पूजा ने करीब 37 हजार रुपए नैना से उधार लिए थे। एक दिन पूजा और नैना के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पूजा ने नैना को उसके बॉयफ्रेंड के सामने खूब खरी-खोटी सुनाई।

खुलासा हुआ कि मोहम्मद सूफियाना अपनी गर्लफ्रेंड की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था और इसीलिए उसने एक खौफनाक साजिश रची। 24 मार्च 2017 को सूफियाना ने पूजा के घर के बाहर दस्तक दी। पूजा ने जब दरवाजा खोला तो सूफियाना के हाथ में एक गिफ्ट था और उसने पूजा से कहा कि वो पुरानी रंजिश भूल जाए और फिर से सभी दोस्त साथ हो जाएं। पूजा ने सूफियाना को घर के अंदर आने दिया और फिर सूफियाना ने उसे बताया कि वो उसके लिए गिफ्ट लाया है। इसके बाद सूफियाना ने गिफ्ट में रखे धारदार चाकू को निकालकर पूजा का गला रेत दिया। उसने घर में रखे कुछ कीमती सामान भी चुराए और चुपचाप फरार हो गया। लेकिन कहते हैं जुर्म कभी छिपता नहीं और अपराधी कभी बचता नहीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सूफियाना को पहचान कर इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया। (और…CRIME NEWS)